तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने घुटने पर पट्टी लगाकर गेंदबाजी की।
नई दिल्ली। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पूरी तरह तैयार है। टीम इस मेगा इवेंट से पहले इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज खेलेगी।
दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज की शुरूआत 22 जनवरी से हो रही है, जिसके लिए सूर्यकुमार यादव की सेना एकदम तैयार है।
टीम इस सीरीज में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है और यही वजह है कि पूरी टीम जमकर प्रैक्टिस कर रही है। इस दौरान सभी खिलाड़ी नजर आए।
प्रैक्टिस के लिए सभी खिलाड़ी एकसाथ ग्राउंड पहुंचे क्योंकि वो होटल से ईडन गार्डन्स तक टीम बस में आए। इस तरह सभी खिलाड़ियों ने बीसीसीआई की नई गाइडलाइन का ठीक से पालन किया है।
प्रैक्टिस में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने घुटने पर पट्टी लगाकर गेंदबाजी की। उनको देखकर एक बार फिर से उनकी फिटनेस पर सवाल उठने लगे हैं।