– उपाध्यक्ष पद पर हेमंत माहेश्वरी निर्विरोध निर्वाचित
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। नवीन बाजार व्यापारी संघ बुढ़ाना गेट मेरठ शहर काद्विवार्षिक चुनाव कल तीन मार्च को होगा। मतदान दोपहर 3:30 बजे से होगा और इसके तत्काल बाद मतगणना शुरू होकर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। मतदान और मतगणना गंगा मार्केट, गंगा मंदिर के निकट, जातिवाड़ा में होगा।
नवीन बाजार हमारे मेरठ शहर का एक बहुत बड़ा थोक व्यापारियों का बाजार है। जिसमें समस्त कागज व्यापारी, स्टेशनरी की दुकान है एवं शादी विवाह का के कार्ड का थोक व्यापार किया जाता है। नवीन बाजार व्यापार संघ में लगभग 120 सदस्य रजिस्टर्ड है। यह बाजार बुढ़ाना गेट पुलिस चौकी के पीछे से आरंभ होकर जत्तीवाडा मोड गंगा मन्दिर तक है।
मुख्य चुनाव अधिकारी ललित सिंघल और सहचुनाव अधिकारी पीयूष शास्त्री, आशीष जैन और विजय आनंद अग्रवाल ने बताया कि अध्यक्ष पद पर दो उम्मीदवार अश्वनी गोयल और योगेश बंसल, महामंत्री पद पर मोहित गोयल, राजीव कुमार गर्ग और सुभाष चंद्र जैन आमने-सामने है। उप मंत्री पद पर अनुपम अग्रवाल और राजीव शर्मा (बंटू भाई) तथा कोषाध्यक्ष पद पर हिमांशु अग्रवाल, पुनीत जैन और ऋषभ जैन चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि उपाध्यक्ष पद पर हेमंत माहेश्वरी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं।