शारदा रिपोर्टर मेरठ। भावनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक वृद्ध दंपति ने गुरुवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर अपने भतीजे से सुरक्षा की गुहार लगाई है। पीड़ितों का कहना है कि उनकी कोई औलाद नहीं है। जिसके चलते उनका मकान हड़पने के लिए उनके भतीजे ने उन पर जानलेवा हमला किया है।
जयभीम नगर मुर्गी फार्म निवासी राजेंद्र अपनी पत्नी मिथलेश के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचा। राजेंद्र ने बताया कि उनकी कोई औलाद नहीं है। राजेंद्र का आरोप है कि उनके भाई का बेटा देवेंद्र उनके मकान पर नजर रखता है। जिसके चलते बीती 17 जून की रात देवेंद्र ने घर में अकेले दंपति पर हमला बोल दिया और दोनों की जमकर पिटाई करते हुए घायल कर दिया।
पीड़ितों का आरोप है कि थाना पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। एसएसपी ने थाना पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए हैं।