मांगे नहीं मानी तो कराएंगे टोल फ्री: नरेश टिकैत

Share post:

Date:

  • भकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तीन दिन की चेतावनी देकर खत्म कराया आमरण अनशन।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। सहकारी गन्ना विकास समिति मोहिददीनपुर में डेलीगेट के पर्चे खारिज करने के विरोध में चल रहे भाकियू के धरने में 10वें दिन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत पहुंचे। धरनास्थल पर ही चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की 89वीं जयंती मनाने के बाद अपने संबोधन में नरेश टिकैत ने कहा कि गन्ना समिति चुनाव किसानों के चुनाव है, इसमें सरकार और उसके जनप्रतिनिधियों को राजनीति नहीं करनी चाहिए। टिकैत ने कहा कि किसान सरकार का पूरा सहयोग कर रहे हैं, अपनी सोने के भाव की जमीन को हाइवे के लिए कौड़ियों के दाम दे रहे हैं।

किसी नाम में बिंदी तो किसी नाम में मात्रा गलत होने पर डेलीगेट नामांकन खारिज करके अपने लोगों को डेलीगेट बनाने का रास्ता साफ किया गया। इसे किसान बर्दाश्त नहीं करेंगे। टिकैत ने अमरण अनशन पर बैठे विजयपाल घोपला और अरुण नारंगपुर के अलावा चार दिन से चिता पर लेटे बाबा दलबीर सिंह को जूस पिलाकर उठाया।

प्रशासन की पहल पर डीएम से मुलाकात के लिए चौधरी नरेश टिकैत की अध्यक्षता में किसानों की कमेटी बनाकर उनकी मुलाकात डीएम दीपक मीणा से कराई गई। कमेटी सदस्यों सुरेंद्र मेजर, सनी प्रधान, हर्ष चहल, बबलू गुर्जर, वीरेंद्र, सत्यवीर सिंह, हरिओम त्यागी ने डीएम को गन्ना समिति चुनाव में हुई धांधली के साक्ष्य उपलब्ध कराते हुए निर्णय के लिए तीन दिन का समय दिया। कहा कि अगर न्याय नहीं मिला तो पूरे जनपद के टोल फ्री किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

Meerut Mahotsav: कुमार विश्वास ने मेरठ महोत्सव में समां बांधा

- मेरठ पब्लिक स्कूल के कार्यक्रमों की धूम रही, -...

मेरठ महोत्सव की भव्य शुरुआत, गणपति वंदना से शुरू हुआ कार्यक्रम

शारदा रिपोर्टर मेरठ। क्रान्तिधरा में पहली बार आयोजित हो...

आंबेडकर मामले में सपा और कांग्रेस का प्रदर्शन

शनिवार को भी दोनों पार्टियों के नेताओं ने...