मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग हादसों में दो बुजुर्गों की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे है। दोनों हादसों के पुलिस ने मुकदमे दर्ज कर लिए हैं।
नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव मखियाली निवासी सुभाष (60) अपने गांव के बाहर भोपा रोड किनारे प्लाट के पास खड़े थे। इसी दौरान उनके ही गांव का सचिन बिना नंबर की स्कूटी पर सवार होकर आया। उसने बुजुर्ग सुभाष को टक्कर कार दी। इस हादसे में सुभाष को गंभीर चोट आई। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और बुजुर्ग को पहले प्राइवेट अस्पताल और बाद मेंं उन्हें ऋषिकेश एम्स में ले गए। वहां उनकी मौत हो गई।
इसके अलावा रविवार दोपहर में गांव रथेड़ी निवासी 70 वर्षीय याकूब साइकिल पर शहर से अपने गांव जा रहे थे। देहरादून-दिल्ली हाईवे पर रथेड़ी कट पर सड़क पार करते समय कार ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में याकूूब की मौके पर ही मौत हो गई। नई मंडी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार को चालक सहित पकड़ लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने दोनों हादसों के दोनों मुकदमे दर्ज कर लिए हैं।