– आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज, युवती को प्रेम जाल में फंसाया था
मुजफ्फरनगर। प्रेमिका का रिश्ता तय होने पर युवक ने घिनौनी हरकत कर दी। युवती की अश्लील वीडियो और फोटो उसके होने वाले पति को भेज दिए। इस कारण उसका रिश्ता टूट गया। इससे क्षुब्ध होकर युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपित युवक के विरुद्ध आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपित अभी फरार है।
यह घटना 26 जनवरी को तितावी थाना क्षेत्र के गांव नूनाखेड़ा में हुई। पिता की ओर से दर्ज कराए मुकदमे में बताया गया कि उसकी 20 वर्षीय बेटी का गांव के ही गौतम से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोपित ने प्रेमजाल में फंसाकर उसकी अश्लील वीडियो और फोटो बना ली। इस दौरान युवती का अन्य जगह रिश्ता तय हो गया। आगामी मार्च माह में शादी होने वाली थी।
आरोप है कि रिश्ता तय होने पर गौतम ने अश्लील वीडियो और फोटो प्रसारित करने की धमकी देकर रुपयों की भी मांग की। साथ ही युवती पर रिश्ता तोड़ने का भी दबाव बनाया। मांग पूरी नहीं होने पर अश्लील वीडियो और फोटो युवती के होने वाले पति को भेज दिए। उसने भी युवती के पिता को इस बारे में बताया।
इससे क्षुब्ध होकर 26 जनवरी की सुबह लगभग नौ बजे युवती ने घेर में जाकर कमरे में छत के कुंदे से रस्सी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। तितावी थाना अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी गौतम के विरुद्ध आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा