spot_imgspot_imgspot_img
Thursday, November 13, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeCRIME NEWSपति सौरभ के टुकड़े करने वाली मुस्कान रात भर नहीं सोई जेल...

पति सौरभ के टुकड़े करने वाली मुस्कान रात भर नहीं सोई जेल में, कहा- मुझे अपने किए पर पछतावा…

-

  • रातभर सिसक सिसक कर रोती रही मुस्कान,
  • कहा-मुझे अपने किए पर पछतावा,

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। मेरठ में पूर्व मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ राजपूत की हत्या की आरोपी पत्नी मुस्कान जेल में रातभर नहीं सोई। खाना भी नहीं खाया। रातभर करवटें बदलती रही। कभी उठकर बैठ जाती, तो कभी बैरक में टहलने लगती थी।

बुधवार को पति के चार टुकड़े करने वाली मुस्कान और उसके बॉयफ्रेंड साहिल को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में मेरठ जेल भेज दिया। जेल जाते वक्त मुस्कान ने कहा-मैंने जो कुछ किया, वो अच्छा नहीं किया। मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था। जेल में मुस्कान 12 नंबर और साहिल 18 नंबर बैरक में रखा गया है।

 

video-

 

जेलर वीरेश राज आर्य ने बताया कि शाम 7 बजे के बाद मुस्कान को जेल के अंदर ले जाया गया। मुस्कान और साहिल को जब अलग-अलग बैरक में रखा जाने लगा तो मुस्कान के चेहरे पर भाव बदल गए। वह चाहती थी कि साहिल के साथ या आमने-सामने के बैरक में दोनों को रखा जाए। हालांकि, जेल मैन्युअल के मुताबिक मुस्कान को महिलाओं की बैरक और साहिल को पुरुष बैरक में रखा गया है।

 

वकीलों की पिटाई से मुस्कान दहशत में

बुधवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने से पहले मुस्कान और साहिल को मीडिया के सामने पेश किया। मुस्कान की मांग में सिंदूर था। वह नजरें झुकाए खड़ी थी। उससे सवाल किया गया- यह सिंदूर किसके नाम है? यह सुनते ही मुस्कान लोगों को घूरने लगी, लेकिन बोली कुछ नहीं। थोड़ी देर बाद उसने नजरें झुका लीं। इसके बाद पुलिस ने मुस्कान और साहिल को कोर्ट में पेश करने ले गई। लेकिन कोर्ट के बाहर वकीलों ने दोनों को घेर लिया। दोनों की जमकर पिटाई की। साहिल के बाल खींचे और कपड़े तक फाड़ डाले। पुलिस बमुश्किल दोनों को बचाकर कोर्ट रूम ले गई। इसके बाद से मुस्कान की दहशत और बढ़ गई है।

नानी के पास रहेगी मुस्कान की बेटी पीहू

मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी ने बताया कि पीहू अब नानी के पास ही रहेगी। मां कविता ने बताया कि पीहू शुरू से हमारे पास रही है। हम अपनी नातिन को अच्छे से पढ़ाएंगे। मुस्कान अक्सर पीहू को मेरे ही पास छोड़ देती थी। सौरभ की हत्या करने से पहले भी वह पीहू को मेरे पास ही छोड़ गई थी।

 

यह खबर भी पढ़िए-

सौरभ हत्याकांड: मुस्कान और साहिल ने अय्याशी में बहाया सौरभ का पैसा

 

यह खबर भी पढ़िए-

सौरभ मर्डर कांड: ड्रम में लाश; अकेलेपन और नशे ने प्यार के रिश्ते पर लगा दिया कलंक

 

यह खबर भी पढ़िए-

Saurabh murder case: मेरठ के सौरभ हत्‍याकांड के ये खुलासे कर देंगे हैरान ! आरोपी गिरफ्तार

यह खबर भी पढ़िए-

Meerut Murder: सोते हुए पति के पकड़े हाथ, प्रेमी ने सीने पर किए चाकू से वार ! क्रूरता की सारी हदें पार

यह खबर भी पढ़िए-

मेरठ में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, टुकड़े टुकड़े कर सीमेंट से ड्रम में जमाया, ऐसे हुआ हत्याकांड का पर्दाफाश

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts