– बाग में पड़ा मिला शव, जेब से एक प्रेम-पत्र बरामद
बिजनौर। बिजनौर में देर रात एक युवक की हत्या कर दी गई। उसका शव गांव के पास ही एक बाग में पड़ा मिला। युवक के गले में बेल्ट बंधी हुई थी और गले पर धारदार चीज का निशान भी था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। और मामले की जांच में जुट गई है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के पैदा गांव के बाग में युवक का शव पड़ा मिला। मृतक की शिनाख्त 25 वर्षीय विजेंद्र पुत्र बुद्धू कश्यप निवासी गांव पैदा शहर कोतवाली के रूप में हुई।
सूचना मिलते ही एएसपी सिटी संजीव वाजपेयी, सीओ सिटी संग्राम सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक के गले में बेल्ट का फंदा लगा हुआ था। गले पर धारदार हथियार के निशान थे। आशंका जाहिर की गई की आरोपियों ने बेल्ट से गला घोटकर उसकी हत्या की है। पहले किसी धारदार चीज से भी गले पर वार किया है।
जेब से एक प्रेम पत्र भी बरामद
मृतक की जेब से एक प्रेम पत्र भी बरामद हुआ है, जिसमें एक युवती की ओर से लिखा गया है कि वह शराब और नशा छोड़ दें। तो वह फिर से बात करने लगेगी। पत्र के आधार पर पुलिस हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग मान कर चल रही है।
एएसपी सिटी संजीव वाजपेयी ने बताया कि पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। जल्दी हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है विधिक कार्यवाही की जा रही है।