– स्कूटी सवार हमलावर ने सीने में मारी दो गोलियां, स्कूटी छोड़ मौके से हुआ फरार
बदायूं। जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव बस्तोईया में सोमवार शाम बहन का रिश्ता देखकर घर लौट रहे बुलेट सवार संभल के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के दौरान युवक का फुफेरे भाई भी बाइक पर सवार था। सूचना पर सहसवान सीओ कर्मवीर सिंह व इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों से जानकारी की। युवक के फुफेरे भाई से पूछताछ की, लेकिन उसने कोई भी रंजिश होने से इन्कार किया है।
संभल के गुन्नौर थाना क्षेत्र के गांव गंगावास निवासी कैलाश (26 वर्ष) पुत्र कोमिल सोमवार दोपहर को जरीफनगर के गांव करियाबैन निवासी फुफेरे भाई पप्पू पुत्र झंडु के साथ बहन का रिश्ता देखने बस्तोईया गांव आया था। कैलाश ने बहन के लिए गांव बस्तोईया के रतनलाल के नाती को देखा था।
शाम करीब साढ़े छह बजे कैलाश और उसका फुफेरा भाई घर के लिए लौट रहे थे। इसी बीच बस्तोईया का ही एक युवक वहां स्कूटी से आया और कैलाश को देखते ही उसने सीने में दो गोलियां मार दीं। इससे खून से लथपथ होकर कैलाश जमीन पर गिर गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
कैलाश के फुफेरे भाई ने आरोपी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह स्कूटी मौके पर छोड़कर तमंचा लहराता हुआ फरार हो गया। गोलियों की आवाज सुनते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पुलिस को हत्या की सूचना दी गई। सूचना पर सीओ व इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस की पूछताछ में कैलाश के फुफेरे भाई ने बताया कि वह हत्यारे को नहीं जानते। उसने भाई को गोली क्यों मारी है। इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। पुलिस ने युवक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। सीओ कर्मवीर सिंह ने बताया कि ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला कि गोली मारने वाला गांव का ही कोई युवक है। उसकी तालाश की जा रही है। उधर, कैलाश की हत्या से उनके परिवार में कोहराम मचा है।
विज्ञापन –
विज्ञापन –
विज्ञापन –
विज्ञापन –
विज्ञापन –
विज्ञापन –