– लिसाड़ी गेट में बुजुर्ग गयासुद्दीन की हत्या का सीसीटीवी फुटेज आया सामने।
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित रहने वाली गली में रविवार को नाती द्वारा नाना की हत्या से पहले का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। आरोपी नाई ने 1500 रुपए के चलते पहले गयासुद्दीन की सड़क पर गिरा गिरा कर पिटाई की, उसके बाद पशु काटने वाला छुरा घोंपकर हत्या कर दी। मंगलवार को घटना का सीसीटीवी प्रकाश में आया है।
रविवार दोपहर को ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित गुलजार इब्राहिम का रहने वाला 65 वर्षीय गयासुद्दीन लिसाड़ी गेट की लगने वाली गली में अपनी बहन से मिलने आया था। वह नमाज पढ़ कर गली में खड़ा होकर बात कर रहा था। तभी उसका नाती काशिफ उसके पास पहुंचा और गयासुद्दीन से 15 सौ रुपए मांगने लगा। मृतक गयासुद्दीन ने जब काशिफ को रुपए नहीं दिए तो उसने गयासुद्दीन की सड़क पर गिरा गिरा कर पिटाई कर दी। बाद में पशु काटने वाले छुरे उसकी बेरहमी से हत्या कर दी थी।
पुलिस ने घटना की कुछ देर बाद ही काशिफ को गिरफ्तार कर लिया है मंगलवार को हत्या से पहले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें हत्या से पहले और हत्या के बाद तक का पूरा सीन नजर आ रहा है। अहम बात ये है कि इस दौरान कुछ लोग बीच बचाव तो करते नजर आए, लेकिन जब काशिफ छुरा लेकर ग्यासुद्दीन की तरफ दौड़ा, तो कोई बचाव करने नहीं आया।
विज्ञापन –
विज्ञापन –
विज्ञापन –
विज्ञापन –
विज्ञापन –
विज्ञापन –