– नशीला पदार्थ सुंघाकर बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
मुरादनगर। रेलवे रोड पर दिनदहाड़े महिला ज्वैलर्स को नशीला पदार्थ सुंघाकर सोने के जेवर लूट कर बदमाश ले गए। सूचना पर एसीपी व थाना प्रभारी ने घटनास्थल की जांच शुरू की। वारदात से दुकानदारों में रोष है।
डिफेंस कॉलोनी निवासी पूजा वर्मा के पति कुलदीप वर्मा की कोरोना काल में मौत हो गई थी, रेलवे रोड पर उनकी भामा ज्वैलर्स के नाम दुकान है। पूजा के ससुर शिव कुमार सोनी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 12:30 बजे दुकान पर एक युवक आया पहले उसने सोने के जेवर देखे, काफी देर बाद उसने एक चांदी का सिक्का खरीदा, युवक ने चांदी के सिक्के के सात सौ रुपये महिला को दिए। आरोप है कि रुपये गिनते ही पूजा वर्मा बेहोश हो गई। बताया जा रहा है कि रुपयों में कोई नशीला पदार्थ लगा था, जिससे वह बेहोश हो गई। काफी देर बाद महिला को होश आया तो उसने देखा सोने के जेवर की पोटली गायब थी, बताया कि पोटली में करीब 100 ग्राम सोने के जेवर थे। जिसकी कीमत लाखों में है।
उन्होंने बताया कि बदमाश का एक साथी ओर था। बदमाश टोपी लगाए हुए था। शाम करीब चार बजे सूचना पुलिस को दी गई। एसीपी नरेश कुमार व थाना प्रभारी मय पुलिस फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे। एसीपी का कहना है कि रेलवे रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है। जल्द ही शातिरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।