मेरठ। नगर निगम द्वारा सीसी सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। निगम का मानना है कि यह सड़के बीस साल तक आम जनता के लिए सुरक्षित रहेंगी। इस दौरान इन्हें मेंटेनेंस की भी जरूरत नहीं होगी। लेकिन शुक्रवार को इन सड़को के निर्माणकार्य में कमियां मिलने पर नगर आयुक्त डॉ. अमित पाल शर्मा ने नगर निगम के अधिशासी अभियंता और अवर अभियंता से स्पष्टीकरण मांग लिया।
नगर आयुक्त ने सड़कों का निरीक्षण करने के दौरान ही इंटरलॉकिंग का अधूरा कार्य जल्द पूरा करने की बात कही है। 15 वित्त से सड़क निर्माण के कार्यों की रोजाना समीक्षा रिपोर्ट भी मांग ली। वहीं, गृहकर की एक शिकायत पर नगर आयुक्त शिकायतकर्ता के घर पहुंच गए। सही गृहकर लगाने के जोनल अधिकारी अवधेश कुमार का निर्देश भी दिए।
नगर आयुक्त डॉ. अमित पाल शर्मा शुक्रवार को पांडवनगर में पहुंच गए। जहां पर 15 वित्त आयोग के अंतर्गत सीसी रोड के निर्माण का निरीक्षण किया। जिसमें सड़क का सरफेस सही नहीं पाए जाने और सड़क की चौड़ाई अधिक होने पर एक ही ग्रुप काटे जाने पर नाराजगी जताई। पांडवनगर स्थित नगर निगम सामुदायिक केन्द्र के पास 100 मीटर में इण्टरलॉकिंग टाईल्स का कार्य अधूरा पाया गया। संबंधित अवर अभियन्ता प्रवीण कुमार, अधिशासी अभियन्ता के द्वारा कार्य का अनुरक्षण सही प्रकार से नहीं माने जाने पर दोनों से स्पष्टीकरण मांग लिया। ठेकेदार को मानकों के अनुरूप निर्माण के निर्देश दिए।