- बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में होगी बाइकों की रेस।
ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश एक बार फिर से मोटो जीपी रेस की मेजबानी करेगा।
इसको लेकर ग्रेटर नोएडा में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए इन्वेस्ट उत्तर प्रदेश की तरफ से मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डोर्ना स्पोर्ट्स एसएल की तरफ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सहमति बनी। इसके बाद दोनों के बीच समझौते पर हस्ताक्षर हुए।
बता दें कि एक बार फिर से उत्तर प्रदेश मोटो जीपी रेस की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसको लेकर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि प्रदेश में मोटो जीपी लाने से न केवल हमारे राज्य का वैश्विक खेल मंच पर उभरता नजर आएगा। बल्कि पर्यटन और संबंधित क्षेत्र में पर्याप्त आर्थिक विकास को भी
बढ़ावा मिलेगा।
खबर फटाफट: 8 July 2024 | NewsBulletin Video || Sharda Express