दिव्यांगों के लिए स्थापित हो आधुनिक पुनर्वास केंद्र, पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब ने डीएम से मुलाकात कर सौंपा पत्र

Share post:

Date:

  • पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर सौंपा पत्र।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। शुक्रवार को पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब निदेशक जिलाधिकारी मेरठ से मिले। इस दौरान पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब निदेशक पीयूष गोयल ने जिला अधिकारी दीपक मीणा को मेरठ महोत्सव के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने बताया कि मेरठ महोत्सव जैसे आयोजन शहर के विकास के लिए जरूरी है, ऐसे आयोजन मेरठ शहर को प्रदेश स्तर पर पहचान दिला रहे हैं।

 

 

उन्होंने एक मांग पत्र भी जिला अधिकारी को सौंपा। जिसमें संस्था द्वारा मांग की गई। मेरठ में दिव्यांगजनो के सशक्तिकरण हेतु एक आधुनिक पुनर्वास केंद्र की स्थापना की जाने, सभी पर्यटन स्थलों को सुगम्य भारत अभियान के तहत दिव्यांग जनों के लिए सुगम्य बनाया जाने, सभी दिव्यांगजनों को जो सरकारी योजनाओं से वंचित रह गए हैं उन्हें सभी योजनाओं सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाने, सामान्य दिव्यांगजनों की पेंशन जो वर्तमान में 1000रुपये है को 3000 रुपये किया जाए।

इसके साथ ही राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त दिव्यांगजनों को 10000 रुपये प्रति माह पेंशन दी जाने आदि की मांग की। इस अवसर पर अमित गुप्ता, संजीव गुप्ता, शांति स्वरूप गुप्ता, संयम सिंघल मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

कोहरे के बीच पड़ रहा पाला, घर में बैठ पी रहे चाय का प्याला

गुरूवार रात से ही शुरू हुए कोहरे ने...

इंडी गठबंधन टूट के कगार पर !, कांग्रेस पर सहयोगी पार्टियां हमलावर

एजेंसी, मुंबई। महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में बड़ी हार...