- पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर सौंपा पत्र।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। शुक्रवार को पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब निदेशक जिलाधिकारी मेरठ से मिले। इस दौरान पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब निदेशक पीयूष गोयल ने जिला अधिकारी दीपक मीणा को मेरठ महोत्सव के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने बताया कि मेरठ महोत्सव जैसे आयोजन शहर के विकास के लिए जरूरी है, ऐसे आयोजन मेरठ शहर को प्रदेश स्तर पर पहचान दिला रहे हैं।