शारदा रिपोर्टर मेरठ। सिवालखास से रालोद विधायक गुलाम मौहम्मद की गुरूवार को एमपी-एमएलए कोर्ट ने कोर्ट में बैठा लिया। जिसे लेकर तमाम चर्चाएं होती रही। हालांकि बाद में कोर्ट ने उन्हें जमानत पर छोड़ दिया।
विधायक गुलाम मौहम्मद पर 2022 के विधानसभा चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन का मामला विचाराधीन है। गुरूवार को वह एमपी-एमएलए कोर्ट में दोपहर 12 बजे अपनी जमानत कराने पहुंचे। लेकिन देरी होने के कारण मजिस्ट्रेट नदीप अनवर ने जमानत प्रक्रिया पूरी होने तक उन्हें कोर्ट में बैठने का आदेश जारी कर दिया।
इस दौरान उनके अधिवक्ता द्वारा जमानत प्रक्रिया शुरू कराई गई, जिसके बाद दोपहर करीब दो बजे जमानत की प्रक्रिया होने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। इसे लेकर काफी चर्चा रही।