शारदा रिपोर्टर मेरठ। हिन्दू राष्ट्र सेवा संघ ने शहर और जनपद की सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने की मांग करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि मेडिकल से हापुड़ अड्डे, दिल्ली रोड, बेगमपुल चौराहे सहित अन्य समस्त शहर की सडकों के साथ-साथ गांव देहात की समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य व लिंक रोड पर सड़को पर गड्ढे ही गड्ढे हो रखे हैं। जिससे जनता सहित वाहन चालकों, राहगीरों को काफी दिक्कत व परेशानी हो रही है। सड़कों पर गड्ढे होने की वजह से वाहन चालकों व राहगीरों के साथ दुर्घटनाएं हो रही हैं।
पिछले वर्ष की कांवड़ यात्रा के समय बने गड्ढो को भी अभी तक नहीं भरा गया है। ऐसे में दुर्घटना होने के खतरे को देखते हुए मेरठ की समस्त सड़कों के गड्ढों को भरवाया जाना अति आवश्यक है।
इस दौरान किशोर, राजीव रस्तोगी, अरुण गोयल, रामबाबू, रविन्द्रध्यानी, मूलचंद अग्रवाल आदि मौजूद रहे।