शारदा रिपोर्टर हस्तिनापुर। इंद्रजीत सिंह जयंत के नेतृत्व में नगर पंचायत अध्यक्षा सुधा खटीक को ज्ञापन दिया गया। जिसमे आंबेडकर बाजार में बाबा साहब भवन का सुंदरीकरण करने के साथ ही खराब पड़े हेड पंपों को ठीक कराने की मांग की गई।
ज्ञापन में इसके साथ ही खराब पड़ी हुई स्ट्रीट लाइटों, सड़कों की टूटी टाइल्स की मरम्मत की मांग भी उठाई गई। कहा कि असामाजिक तत्व नेम प्लेटों को तोड़कर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। लाइट न होने की वजह से वह इसका भरपूर फायदा उठा रहे हैं। उन्होंने ज्ञापन में बताया अगर आंबेडकर मार्केट की लाइट सही होगी, तो असामाजिक तत्व सरकारी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे। ज्ञापन देने वालों में ब्रजमोहन, आनंद, जेम्स, भारतवीर, अमरपाल, बाबू यादव, विकास, राजीव आदि मौजूद रहे।
वहीं ज्ञापन देने वालों को चेयरपर्सन सुधा खटीक ने आश्वासन दिया कि जल्द ही हेंड पंप और लाइटों को सुधारा जाएगा। जो भी असामाजिक तत्व हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर में सौंदर्य करण का कार्य चल रहा है, जो भी बचा हुआ कार्य है उसे कुछ ही दिनों बाद पूरा कर लिया जाएगा।