फाइनल में पहुंचीं मेरठ की हाकी टीम

शारदा न्यूज रिपोर्टर।

मेरठ। आगरा में खेली जा रही प्रदेशीय फाइव-ए-साइड हाकी प्रतियोगिता में मंगलवार को मेरठ की टीम ने सेमिफाइनल में रायबरेली को 7-4 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। मेरठ की ओर से विकास ने 3, मयंक ने 2 व हर्षल और देवा ने एक-एक गोल दागा।

फाइनल में मेरठ टीम का मुकाबला लखनऊ के साथ होगा। मेरठ हॉकी टीम के फाइनल में पहुंचने पर हाकी संघ के अध्यक्ष विवेक कोहली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनीत त्यागी, कोषाध्यक्ष रजनीश कौशल, जिला हाकी सचिव प्रदीप चिन्योटी, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी योगेन्द्र पाल सिंह, राष्ट्रीय हॉकी अंपायर प्रभा ठाकुर, साक्षी गोदियाल, तरुनिका, कुमुद त्यागी, सुहेल अहमद व सुशील त्यागी समेत सभी खिलाड़ियों ने शुभकामनाएं दीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here