– ग्रामीणों ने मेडिकल के चिकित्सकों पर लगाया उपचार में लापरवाही का आरोप।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। मोर्चरी में एक जिंदा युवक का पोस्टमॉर्टम होने वाला था। यह मामला सरूरपुर थाना क्षेत्र का गोटका निवासी युवक के साथ हुआ। वह अपने रिश्तेदार के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी बहन की शादी के कार्ड बांटने जा रहा था। तभी सरधना थाना क्षेत्र के अटेरना पुल पर सामने से किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इसके बाद गंभीर घायल युवक सीएचसी में भर्ती करवाया गया। जहां से उसे मेडिकल रेफर कर दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार को मेडिकल के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर शव मोर्चरी भेज दिया। जब पोस्टमार्टम के लिए शव टेबिल पर रखा गया। तभी वहां चिकित्सक ने युवक की सांसे चलती देख उसे मेडिकल दोबारा भेज दिया। लेकिन, शाम को चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्वजन और ग्रामीणों ने मेडिकल के चिकित्सकों पर उपचार में
लारवाही का आरोप लगाया है। हालांकि, अभी तक लिखित में कोई शिकायत नहीं दी गई है।
ग्रामीणों के अनुसार, सरूरपुर थाना क्षेत्र का गांव गोटका निवासी शगुन शर्मा पुत्र मनोज शर्मा बुधवार देर शाम कपसाढ़ निवासी रिश्तेदार के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी बहन की शादी के कार्ड बांटने जा रहा था। जब वह सरधना थाना क्षेत्र के अटेरना गंगनहर के पुल पर पहुंचा। उसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें शगुन गंभीर घायल हो गया।
इसके बाद उसे सरधना सीएचसी ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मेडिकल रेफर कर दिया। गोटका गांव निवासी प्रमोद ने बताया कि बुधवार दोपहर को चिकित्सकों ने उसे मेडिकल में मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद शव मोर्चरी भेज दिया। तभी गांव के अन्य लोग भी पहुंच गए। किंतु वहां पर जब शव टेबल पर रखा गया। उसी दौरान उसकी सांसे चल रही थी।
जिस पर वहां के चिकित्सक ने दोबारा मेडिकल भेज दिया। लेकिन, शाम को चिकित्सकों ने उसे फिर मृत घोषित कर शव मर्चरी भेज दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि मेडिकल में चिकित्सकों ने उपचार के दौरान लापरवाही बरती है। जिसकी वह जल्द ही लिखित में शिकायत डीएम को करेंगें।