मेरठ: पति से नाराज पत्नी ट्रेन के आगे कूदी, समय रहते पति ने धक्का देकर बचाया

Share post:

Date:

  • पति से नाराज पत्नी ट्रेन के आगे कूदी,
  • समय रहते पति ने फिल्मी स्टाइल में धक्का देकर बचाया।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र स्थित शताब्दी नगर की रहने वाली एक महिला मंगलवार सुबह रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई और ट्रेन आती देखकर उसने पटरी पर छलांग लगा दी, गनीमत रही कि ऐन वक्त पर उसका पति मौके पर पहुंच गया और महिला को धक्का देकर बचा लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पति-पत्नी को थाने लेकर पहुंची जहां पत्नी ने पति के खिलाफ कार्यवाही से इनकार कर दिया, पुलिस ने दोनों में समझौता कराकर घर भेज दिया।

शताब्दीनगर सैक्टर 4सी की रहने वाली महिला का सोमवार रात को पति संजय से किसी बात पर विवाद हो गया था। विवाद के चलते महिला मंगलवार सुबह घर से निकल गई और परतापुर रेलवे फाटक के पास रेलवे टैक पर बैठ गई, महिला को काफी समय से बैठे देखकर आसपास मौजूद लोगों ने वहां बैठे का कारण पूछा तो महिला ने बताया कि उसका पति आने वाला है दोनो को काम पर जाना है। तभी ट्रेन आ गई महिला ने ट्रेन को देखकर छंलांग लगा दी, ऐन वक्त पर महिला का पति पहुंच गया और पत्नि को पटरियों से धक्का दे दिया जिसके कारण महिला की जान बीच गई।

आसपास मौजूद लोगों का कहना है कि अगर महिला का पति कुछ सेकेंड लेट हो जाता तो महिला ट्रेन की चपेट में आ सकती थी और उसकी मौत भी हो सकती थी।

हालांकि ट्रेन के जाने के बाद लोगों ने पति-पत्नी को जिंदा देखकर राहत की सांस ली और मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पति-पत्नी को हिरासत में ले लिया, और थाने ले जाकर महिला से पति के खिलाफ तहरीर मांगी लेकिन महिला ने पति पर कार्यवाही से इनकार कर दिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

पाकिस्तान में  जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में भीषण बम विस्फोट 

पेशावर: उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक मस्जिद...

कार में लगी आग, होली खेलने निकले दो  दोस्त जिंदा जले

 मुजफ्फरनगर. जिले के भोपा क्षेत्र में शुक्रवार को पेड़...

पत्नी और साले को फंसाने के लिए कर दी बेटी की हत्या

- बेटी का गमछे से घोटा गला, बहनोई भी...