- सदर थाना में रात में मुकदमों से संबंधित वाहनों में लगी अचानक आग।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। बुधवार देर रात साढ़े बारह बजे सदर बाजार थाना परिसर में आग लग गई। आग प्रवेश द्वार के बराबर में बने कमरे के पिछले हिस्से में लगी थी। देखते ही देखते आग फैलती चली गई। जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचती, तब तक कई वाहनों को आग ने चपेट में ले लिया।
एसओ सदर बाजार शशांक द्विवेदी और सीओ कैंट प्रकाश चंद्र अग्रवाल भी मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलते ही दमकल की तीन बड़ी और दो छोटी गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गयी। एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक वहां खड़े कई मुकदमाती माल वाहनों में आग फैल गई। दो चार पहिया वाहनों के अलावा कुछ दुपहिया वाहन और वहां लंबे समय से रखे वाहन पार्ट्स भी चपेट में आए हैं।