- चौकी इंचार्ज पर अभद्रता का आरोप।
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। खैर नगर स्थित दवा मार्केट में मकान के सामने वहान खड़े करने को लेकर मकान मालिकों और दवा विक्रेताओं में विवाद हो गया। सूचना पाकर शहर सर्राफा बाजार के महामंत्री मौके पर पहुंच गए और पुलिस को बुला लिया। जिसके बाद महामंत्री की पुलिस कर्मियों से नोक झोंक हो गई, इस दौरान मोहल्ले के लोगों ने खुद को हाउस अरेस्ट करने का आरोप लगाया। वहीं पुलिस कर्मियों ने गली मोहल्ले में खड़े 30 से 40 वाहनों के चालान काट दिए।