शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। आज से एलेग्जेंडर एथलेटिक क्लब में 51वीं उप्र ब्रिज व 10वीं क्लब आमंत्रण ब्रिज प्रतियोगिता की शुरुआत होने जा रही है। प्रतियोगिता 10 सितम्बर तक चलेगी जिसमें विभिन्न राज्यों से 100 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
दरअसल बता दें शुक्रवार से शहर के प्रतिष्ठित एलेक्जेन्डर एथलेटिक क्लब में 51वीं उत्तर प्रदेश स्टेट ब्रिज व 10वीं एलेक्जेन्डर एथलेटिक क्लब आमंत्रण चैम्पियनशिप 2023 का आयोजन होने जा रहा है। प्रतियोगिता में सौ से ज्यादा खिलाड़ी शामिल होंगे। यह सभी खिलाड़ी लखनऊ, बनारस, इलाहाबाद, कानपुर, नोएड़ा, रेनुकूट, सिंगरौली, बागपत, दिल्ली व चंडिगढ़ आदि शहरों से आएंगे।
वहीं चैम्पियनशिप का आयोजन संयुक्त रुप से एलेक्जेन्डर एथलेटिक क्लब व मेरठ ब्रिज एसोसिएशन द्वारा उत्तर प्रदेश ब्रिज एसोसिएशन के तत्वाधान में किया जाएगा।
यूपी ब्रिज एसोसिएशन के सचिव शांतनु रस्तोगी व पुलक गर्ग ने बताया तीन दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता में कुल एक लाख रुपये के प्राइज मनी व टाप चार व छह टीम डुप्लिकेट, तीन सिल्वर व टाप पांच को इनाम दिए जाएंगे।
इसके अलावा स्व. लाला श्रीराम अग्रवाल मेमोरियल ट्राफी, स्व. आईके अग्रवाल मेमोरियल ट्राफी, स्व. वीसी अग्रवाल मेमोरियल ट्राफी, स्व. माधव प्रसाद मेमोरियल ट्राफी, स्व. वीके चौबे मेमोरियल ट्राफी, स्व. डा. जेएस कोठीवाल मेमोरियल ट्राफी, स्व. नीमिता अग्रवाल मेमोरियल ट्राफी व स्व. एसएस गुप्ता मेमोरियल ट्राफी विभिन्न श्रेणी में खिलाड़ियों और टीमों का दी जाएगी।
क्लब सचिव अमित संगल ने बताया चैम्पियनशिप की तैयारी पूरी कर ली गई है तथा इससे क्लब को एक नई पहचान भी मिलेगी। इस मौके पर सदस्य व क्लब मैनेजर अजय गुप्ता मुख्य रुप से मौजूद रहें।