मेरठ: अनियंत्रित होकर पलटा डस्ट से भरा ट्रक, बची मजदूर की जान

Share post:

Date:

– हादसे के बाद हाइवे पर कई घंटे तक रही जाम जैसे हालात


शारदा न्यूज रिपोर्टर

मेरठ। दौराला रोड पर मोहम्मदपुर गांव स्थित श्मशान के पास मंगलवार सुबह घने कोहरे के चलते डस्ट से भरा एक ट्रक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गया, जिस कारण ट्रक खाई में पलट गया।

वहीं, घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला, जबकि ट्रक में सवार दौराला निवासी मजदूर अखलाक का पैर ट्रक में दब गया। मौके पर एकत्रित हुई भीड़ ने पुलिस को मामले की जानकारी दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से ट्रक को हटाने का प्रयास किया। इसी बीच वहां से गुजर रहे मजदूर शहजाद, अफजाल, लोकेंद्र, मोबिन और अवहेल पास के ही एक स्कूल से गैस वेल्डिंग का कटर लाए और ट्रक को काटकर मजदूर को बाहर निकाला।

गंभीर हालत में मजदूर को मोदीपुरम स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने किसी तरह जाम पर काबू पाया।

पुलिस ने परिचालक सरवर मुजफ्फरनगर निवासी कासिम को हिरासत में ले लिया, जबकि चालक हसीन मौके से भाग निकला। चालक दौराला से लावड़ की ओर डस्ट लेकर जा रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related