मेरठ। टीपी नगर थाना क्षेत्र के मलियाना फ्लाईओवर पर रेत का ट्रक खराब होने के कारण लंबा जाम लग गया। जिसके कारण स्कूल जाने वाले बच्चों को बड़ी परेशानी का सामना उठाना पड़ा। पुल के बीच में ट्रक खराब होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। भयंकर जाम की सूचना मिलने पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए और किसी तरह जाम खुलवाकर जाम में फसी गाड़ियों को निकलवाया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह टीपीनगर स्थित मलियाना फ्लाईओवर पर एक रेत का ट्रक खराब हो गया। जिसके कारण करीब 1 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। इस दौरान स्कूल के वाहन भी जाम में फंस गए। जिसके कारण स्कूल के बच्चों को समय से स्कूल पहुंचने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
वहीं मामले की जानकारी मिलने पर ट्रैफिक पुलिस और टीपीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह स्कूल की गाड़ियों को निकलवा कर खराब ट्रक को क्रेन बुलवाकर जाम को खुलवा दिया।