मेरठ: एकता सेवा समिति के तीनों कार्यालयों पर फहराया गया तिरंगा

Share post:

Date:


मेरठ। गणतंत्र दिवस के मौके पर एकता सेवा समिति ने तीन कार्यालय पर झंडा फहराया हापुड़ अड्डा मुख्य कार्यालय, तारापुरी क्षेत्रीय कार्यालय और ईरा गार्डन कार्यालय पर समिति के कार्यकतार्ओं ने राष्ट्रीय गीत गया। प्रदेश अध्यक्ष अबरार अहमद ने कहा हमारा देश सेक्यूलर देश है हमारे गुलदस्ते में हर तरह का फूल मौजूद है।

झंडा फहराने के उपरांत अबरार अहमद के निवास पर अब्बासी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष शहाबुद्दीन अब्बासी शहजाद अब्बासी पूर्व पार्षद उनके साथ आए सैकड़ो अब्बासी समाज के लोगों ने इंजीनियर उमर अब्बासी को मेरठ शहर अध्यक्ष युवा कांग्रेस बनने पर फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया तथा एकता सेवा समिति के कार्यकतार्ओं ने भी इस मौके पर स्वागत किया।

प्रदेश अध्यक्ष शहाबुद्दीन अब्बासी शहजाद अब्बासी पूर्व पार्षद नौशाद अब्बासी जिला अध्यक्ष ताहिर अब्बासी उपाध्यक्ष रईसु प्रधान जिला अध्यक्ष मेरठ यूनुस अब्बासी धौलाना विधानसभा इमरान अब्बासी हाजी मेहराज अब्बासी हाजी नौशेर अब्बासी आदि लोग शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related