- ट्रांसफार्मर चोरी करने वाला गैंग गिरफ्तार,
- मेरठ सहित प्रदेश के अन्य जिलों में चोरी की घटना को दे रहे थे अंजाम।
शारदा न्यूज़, मेरठ। जानी थाना पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गैंग के पांच बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए बदमाशों के पास से लाखों रुपए के ट्रांसफार्मर के पार्ट्स और एक कार बरामद की है। पुलिस के अनुसार बदमाशों का गैंग मेरठ सहित प्रदेश के अन्य जिलों में ट्रांसफार्मर की चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।
सोमवार को जानी थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार गैंग मेरठ सहित प्रदेश के अन्य जिलों में ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने गैंग के सदस्यों से भारी संख्या में कटे हुए ट्रांसफार्मर के पार्ट्स बराबर की है जिनकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।