शारदा रिपोर्टर मेरठ। गंगानगर थाना क्षेत्र स्थित डिफेंस कॉलोनी निवासी स्पोर्ट्स कारोबारी के नौकर ने अपने साथियों के साथ मिलकर करीब 50 लाख रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। स्पोर्ट्स कारोबारी परिवार के साथ दिल्ली गया हुआ था दिल्ली से लौटने के बाद चोरी की घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर गंगानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाकर नमूने लेने के बाद सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली। सीसीटीवी कैमरे में पांच लोग चोरी की घटना को अंजाम देकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस आरोपी नौकर के नंबर को सर्विस्लांश पर लेकर उसकी तलाश में जुट गई है।
घटना शुक्रवार की है डिफेंस कॉलोनी के रहने वाले अनिल महाजन एक बड़े स्पोर्ट्स कारोबारी है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अनिल महाजन अपने परिवार के साथ दिल्ली गए हुए थे। इस दौरान उनका नेपाल का रहने वाला नौकर सम्राट उर्फ मिलन घर पर अकेला था। शुक्रवार रात में जब अनिल महाजन परिवार के साथ अपने घर पहुंचे उन्होंने नौकर को आवाज दी लेकिन सम्राट का कोई अता-पता नहीं था जिसके बाद अनिल महाजन ने अपने घर में जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए घर से लाखों रुपए की ज्वेलरी सहित नगदी गायब थी।
स्पोर्ट्स कारोबारी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर घटनास्थल के नमूने लेने के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किया सीसीटीवी कैमरों में सम्राट अपने चार अन्य साथियों के साथ चोरी की घटना को अंजाम देकर जाता हुआ दिखाई दे रहा था पुलिस ने फुटेज को कब्जे में लेकर आरोपी सम्राट के मोबाइल नंबर को सर्विसलांस पर लगाकर उसकी तलाश शुरू कर दी।
स्पोर्ट्स कारोबारी अनिल महाजन ने बताया कि आरोपी उनके घर से लाखों की ज्वेलरी सहित मोटी नगदी चोरी कर ले गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि नेपाली नौकर सम्राट उर्फ मिलन ने भारत कारोबारी अनिल महाजन के घर से करीब 50 से 60 लाख रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मामले की जानकारी मिलने पर एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्र और सीओ देहात भी मौके पर पहुंच गए।