मेरठ। गंगानगर थाना क्षेत्र स्थित एक स्कूल की टीचर ने कक्षा 8 के छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। जिसके चलते छात्र छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोप है कि टीचर उसके बाद भी नहीं रुकी घायल छात्र के साथ भी मारपीट करती रही छात्र को लेकर उसके परिवार वाले गुरुवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे और आरोपी टीचर के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की।
मेडिकल थाना क्षेत्र कालिया गाड़ी निवासी विजय ने बताया कि उसके दो बेटे अजय 16 वर्ष और और लक्की 11 वर्ष दोनों गंगानगर स्थित ज्ञान बालक विद्यालय में पढ़ते हैं। विजय का आरोप है कि उनका बड़ा बेटा अजय कुछ दिन से स्कूल नहीं जा पा रहा था। पीड़ित विजय का आरोप है कि वह 11 दिसंबर को अपने दोनों पुत्रों को स्कूल छोड़कर घर आ गया। लेकिन इसी दौरान उसकी पत्नी कमला के पास स्कूल के टीचर राहुल का फोन आया। कि अजय के पिता को स्कूल भेज दो। जब कमला ने अपने पति विजय को फोन कर स्कूल जाने के लिए कहा तो विजय स्कूल पहुंच गया। विजय ने स्कूल पहुंच कर देखा कि उसका बड़ा बेटा अजय पड़ा हुआ है और उसके हाथ पैर पर सूजन आई हुई थी। जब पीड़ित पिता ने स्कूल के टीचरों से इस संबंध में बात की। तो उन्होंने विजय के साथ भी अभद्रता कर दी। इसके बाद पीड़ित पिता अपने पुत्रों को लेकर घर पहुंचा और मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी। लेकिन पुलिस ने कार्यवाही नहीं की। इसी के चलते गुरुवार को पीड़ित पिता अपने बेटे को लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचा और आरोपी टीचर के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की।