शारदा रिपोर्टर मेरठ। सोमवार देर रात कार सवार युवकों ने परतापुर क्षेत्र में पति के साथ दिल्ली से बाइक पर आ रही महिला के साथ छेड़खानी कर दी थी शिकायत करने पर मंगलवार को ब्रह्मपुरी क्षेत्र में दबंगों ने पीड़ित परिवार पर पशु काटने वाली छुरियों से जानलेवा हमला बोल दिया। दबंग के हमले में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया जहां दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है। डॉक्टरों ने दोनों को मेडिकल हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया, पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
लिसाड़ी गेट क्षेत्र की फूल वाली गली निवासी फैसल ने बताया कि सोमवार की रात वह अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर दिल्ली स्थित अपनी ससुराल से अपने घर वापस लौट रहा था। आरोप है कि मुरादनगर से ही कार सवार आधा दर्जन युवकों ने दंपति का पीछा और महिला के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। परतापुर क्षेत्र में विरोध करने पर दबंगों ने गाड़ी रोककर फैसल की पिटाई कर डाली। पीड़ित फैशन में इस दौरान आरोपियों की वीडियो बना ली। मंगलवार सुबह पीड़ित ने परिवार के लोगों को वीडियो दिखाई तो एक युवक की पहचान ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित तारापुरी निवासी मोनू जेबकतरा के रूप में हुई। मंगलवार की दोपहर फैसल और उसके परिवार के लोग आरोपी के घर पर शिकायत करने पहुंचे थे।
आरोप है कि मोनू और उसके दर्जनों साथियों ने फैसल और उसके परिवार के युवकों पर हमला बोल दिया। जिसके चलते सड़क पर हड़कंप मच गया। आरोपियों ने मीट की दुकान से छुरा उठाकर समीर और फैसल सोनू व समीर पर ताबड़तोड़ वार करके लहूलुहान कर दिया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस द्वारा हमले में घायल हुए चार युवकों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां दो की हालत गंभीर बनी है।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि आरोपियों की धर पकड़ के लिए दबिश दी जा रही है।