शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के श्यामनगर निवासी एक युवक ने अपनी बहन पर संपत्ति में हिस्सा नहीं मिलने पर जान से मरवाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के श्यामनगर निवासी आसिम बेग पुत्र स्व. आबिद बेग ने बताया कि उनके पिता ने अपनी संपत्ति को दोनों बेटों में बराबर बांट दिया था। आसिम ने अपने हिस्से के मकान को पत्नी के नाम करा दिया था। उसकी एक बहन उजमा पाकिस्तान में रहती है। आठ नवंबर को उजमा दूसरी बहन के पास देहली गेट थाना क्षेत्र के मुहल्ला पूर्वा फय्याज अली में आई थी।
आरोप है। कि मंगलवार को उजमा तीन युवकों के साथ उसके घर आई और पैतृक संपत्ति में अपना हिस्सा मांगने लगी। उसने मना किया तो उसे हत्या करवाने की धमकी दी। पीड़ित ने अपनी व बच्चों की सुरक्षा के चलते बहन के खिलाफ लिसाड़ी गेट थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
यह खबर भी पढ़िए-
https://shardaexpress.com/woman-reaches-meerut-from-rawalpindi-pakistan-brother-expresses-threat/