मेरठ: पुलिस को चकमा देकर भागा रोहिंग्या परिवार
शारदा न्यूज़, संवाददाता ।
-
मेरठ में पुलिस को चकमा देकर भागा रोहिंग्या परिवार,
-
आज होनी है पेशी,
-
फरार रोहिंग्या परिवार को खोजने सर्च आपरेशन जारी,
मेरठ। अल्लीपुरा में एटीएस की कार्रवाई के बाद रोहिंग्या का परिवार फरार है। फरार परिवार को खोजने के लिए पुलिस का इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। लेकिन अब तक पुलिस को फरार रोहिंग्या परिवार के सदस्यों का सुराग नहीं मिला है। कार्रवाई से बचने के लिए रोहिंग्या परिवार फरार हो चुका है। रोहिंग्या के परिवार के9 सदस्य फरार हैं। जिन्हें पुलिस की टीमें तलाश रही हैं।
दरअसल आपको बता दें मेरठ में एटीएस मेरठ, मुरादाबाद की टीम ने 24 जुलाई को अल्लीपुरा गांव में छापा मारा था। यहां म्यांमार के मोंडू जिला निवासी मूसा कलीम के परिवार के 10 सदस्यों को हिरासत में लिया था। ये सभी यहां किराए पर रहते हैं। इसमें से छह ने यूएनएससीआर यानि यूनाइटेड हाई कमिश्नर फॉर रिफ्यूजी कार्ड दिखा दिया था। जबकि 4 सदस्यों पर कार्ड नहीं था। उन्हें एटीएस ने 31 जुलाई तक कार्ड दिखाने का समय दिया है। लेकिन 26 जुलाई से यह पूरा परिवार घर पर ताला डालकर फरार है। बताया जा रहा है यह परिवार यहां 12 साल से किराए पर पर रह रहा है। मीट फैक्ट्रियों में काम करने जाता है।
एसओ खरखौदा राजीव कुमार के अनुसार रोहिंग्या परिवार को 31 जुलाई तक का समय दिया गया है। इलाके में सर्च ऑपरेशन भी करा रहे हैं। अगर ये परिवार 31 जुलाई की शाम तक लखनऊ एटीएस मुख्यालय में नहीं पहुंचा तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।