मेरठ: राकेश जैन पैनल का वर्चस्व क़ायम, 14 में से 12 पदों पर तीसरी बार क़ब्ज़ा

Share post:

Date:


शारदा न्यूज़, संवाददाता।


मेरठ। शहर के प्रतिष्ठीत अलेक्जेंडर एथलेटिकस क्लब में हुए औपचारिक चुनाव में राकेश जैन-शुभेनद्र मित्तल-गौरव अग्रवाल-विपिन सोढ़ी पैनल नें जीत का परचंम लहरा कर पुनः अपना कब्जा कर लिया। लगातार तीसरी बार इस पैनल के चोदह में से बारह सदस्यों ने जीत हासिल की। हालाकि कुछ दिन पूर्व ही दो ग्रुप से बीच हुए समझौते के तहत चार सदस्यों ने विभन्न पद से अपना-अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया था।

 

 

 

रविवार को हुए क्लब चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर विपिन कुमार अग्रवाल, सचिव पद पर अमित संगल, कोषाध्यक्ष के लिए गौरव रस्तोगी तथा ग्यारह कार्यकारिणी सदस्यों के लिए अमित चांदना, अंशुल अग्रवाल, अनुपन गुप्ता, अविनाश चंद्र जुनेजा (गोगी), देवेश कामरा, कमल भार्गव, मनीत जुनेजा (मोनसी), मयूर मित्तल, नेहा अग्रवाल (गुल्लू), राशी अग्रवाल व डा स्वाती जैन (मानसी) को निवार्चित घोषित किया। जीते प्रत्याशियों में से कोषाध्यक्ष व एक कार्यकारिणी सदस्य अजय रस्तोगी – धर्म महाजन ग्रुप के पास रही।

 

 

पूर्व में जारी किए गए चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 21-08-2023 को समयानुसार उपाध्यक्ष पद पर 3, सचिव पद पर 2, कोषाध्यक्ष पद पर 2 तथा कार्यकारिणी सदस्य के लिए 14 नामांकन कुल 21 नामांकन पत्र पत्र प्राप्त हुए थे तथा नामांकन पत्रों की जांच के उपरान्त सभी नामांकन वैध पाए गए । इसके उपरान्त दिनांक 22-08-2023 को निर्धारित तिथि पर उपाध्यक्ष पद पर एक, कार्यकारिणी सदस्य पद के पर दो – कुल तीन नामांकन पत्र वापिस लिए गए । नामांकन वापसी के उपरान्त उपाध्यक्ष पद पर दो, सचिव पद पर दो, कोषाध्यक्ष पद पर दो तथा कार्यकारिणी सदस्य पद पर 12 – कुल 18 प्रत्याशी चुनाव के लिए योग्य पाए गए थे । दिनांक 25-08-2023 को उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार श्री संजीव रस्तोगी, सचिव पद के उम्मीदवार श्री अनिल महाजन, कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार श्री अजय अग्रवाल व कार्यकारिणी सदस्य पद के उम्मीदवार श्री अंकुर जग्गी ने चुनाव अधिकारी को एक पत्र इस आशय का सौपा था कि वह अपना-अपना नामांकन पत्र वापस लेना चाहते है तथा उनके नाम बैलेट पेपर पर नहीं छापे जाए। क्योंकि चुनाव कार्यक्रम जारी हो चुका था और प्रक्रिया अमल में थी इस कारण से वैधानिक रुप से चुनाव को रोका नहीं जा सकता था। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक मतदान की प्रक्रिया पूर्ण की गई।

मतदान प्रक्रिया के दौरान 1321 सदस्यों मे से कुल 132 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें से 130 मत वैध पाए गए जबकि 2 मत अमान्य पाए गए । मतगणना के उपरान्त सभी चौदह प्रत्याशियों को दोनों चुनाव अधिकारियों डा. एसपी देशवाल व रवि मल्होत्रा द्वारा विजय प्रमाण पत्र सौपें गए। चुनाव के दौरान निवर्तमान उपाध्यक्ष राकेश कुमार जैन, निवर्तमान सचिव गौरव अग्रवाल, निवर्तमान कोषाध्यक्ष शुभेन्द्र मित्तल, क्लब मैनेजर अजय गुप्ता का मुख्य योगदान रहा।

अमित संगल तीसरी बार सचिव पद की कमान सम्भालेगें। अमित पूर्व में वर्ष 2010 से 2014 तक दो कार्यकाल के लिए सचिव रहे है। विपिन अग्रवाल भी पूर्व में कार्यकारिणी सदस्य रह चुके है और कुछ समय के उपाध्यक्ष भी रह चुके है। इसी तरह गौरव रस्तोगी पूर्व में तीन बार कार्यकारिणी सदस्य रहे चुके है। वहीं कमल भार्गव लगातार चौथी बार कार्यकारिणी सदस्य चुने गए है। अनुपम गुप्ता, अविनाश चंद्र जुनेजा (गोगी), मयूर मित्तल व डा. स्वाति जैन (मानसी) हैट्रिक लगाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

Meerut Mahotsav: कुमार विश्वास ने मेरठ महोत्सव में समां बांधा

- मेरठ पब्लिक स्कूल के कार्यक्रमों की धूम रही, -...

मेरठ महोत्सव की भव्य शुरुआत, गणपति वंदना से शुरू हुआ कार्यक्रम

शारदा रिपोर्टर मेरठ। क्रान्तिधरा में पहली बार आयोजित हो...

आंबेडकर मामले में सपा और कांग्रेस का प्रदर्शन

शनिवार को भी दोनों पार्टियों के नेताओं ने...