मेरठ: गंगानगर में रात भर रहा पावर कट, भीषण गर्मी में पूरी तरह बिलबिलाते रहे लोग

Share post:

Date:

  • इनवर्टरों ने भी छोड़ा साथ, सुबह पानी के लिए भी लोग परेशान।

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। गर्मी इस समय पूरे चरम पर है और इस भीषण गर्मी में बिजली भी अपने पूरे नखरे दिखा रही है। मंगलवार को शहर के अधिकांश इलाकों में बिजली आंख मिचौली करती रही। जिसके चलते शहरवासी खासे परेशान दिखाई दिए। जबकि, रातभर गंगानगर क्षेत्र की बिजली गुल रही। गर्मी के चलते लोग बिजली के साथ साथ पानी को तरसते हुए नजर आए।

यहां करीब आठ घंटे गायब रही बिजली से लोग कराह उठे। बिजली जाने को लेकर गंगानगर के क्षेत्रवासियों का कहना था कि, घरों में सुबह के समय लोगों को पानी तक नहीं मिला। क्योंकि रात भर बिजली नहीं थी। उसके चलते लोगों काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा।

क्षेत्रवासियों का कहना है कि इस भीषण गर्मी में बिजली बार बार जा रही है। और लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। लोगों का यह भी कहना है कि अगर समस्या जानने के लिए बिजली घर में या एसडीओ या अन्य किसी विघुत कर्मचारी को फोन किया जाता है तो वह फोन का जवाब नहीं देते हैं। वहीं, बिजली घर में तैनात जेई राहुल सिसोदिया से लोगों ने बात की तो पता चला कि कल रात से गंगानगर क्षेत्र के बिजली घर पर एक ट्रांसफॉर्म में शार्ट हो गया था।

जिसके चलते लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा। वहीं, सुबह तक बिजली नहीं आने पर लोगों ने मौके पर जाकर देखा तो बिजली घर में ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट हुआ था और उसे ठीक करने का कार्य चल रहा था। लेकिन इस भरी गर्मी में रात भर बिजली का ना आना एक बड़ी समस्या का संकेत देता है और गंगानगर क्षेत्र के अलावा शहर के अन्य इलाकों में भी बिजली जाने की समस्या से जुझना पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

पांच मैचों में सईम अयूब का तीसरा शतक

एजेंसी, जोहानिसबर्ग। पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे वनडे...

ऑस्टेलिया में जीत, साउथ अफ्रीका को रौंदा

एजेंसी, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक साल से...

अफगानी खिलाड़ी पर लगा प्रतिबंध

एजेंसी, काबुल। अफगानिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज...

जसप्रीत बुमराह के निशाने पर कपिल देव का रिकॉर्ड

एजेंसी, नई दिल्ली। जसप्रीत बुमराह का साल 2024 में...