• भड़काऊ पोस्ट चस्पाकर माहौल बिगड़ने का प्रयास पुलिस ने किया नाकाम।

शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मेरठ। लिसाड़ी गेट के प्रहलाद नगर में असामाजिक तत्वों ने सार्वजनिक शौचालय पर भड़काऊ पोस्टर चस्पा कर दिए जानकारी मिलने पर थाना पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर दीवारों पर लगे पोस्टरों को हटाया और माहौल बिगाड़ने की साज़िश को नाकाम कर दिया।

मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित प्रहलाद नगर में असामाजिक तत्व ने माहौल खराब करने के उद्देश्य से सार्वजनिक शौचालय की दीवार पर विवादित पोस्टर चस्पा कर दिए। मंगलवार को मामले की जानकारी मिलने पर थाना पुलिस के होश उड़ गए। आनन-फानन में मौके पर पहुंची और पुलिस ने दीवार से पोस्टर को हटा कर शहर का माहौल बिगड़ने से बचा लिया।

मंगलवार को क्षेत्रवासियों ने प्रहलाद नगर स्थित रामलीला ग्राउंड के पास एक सार्वजनिक शौचालय की दीवार पर विवादित पोस्टर चिपके देखकर मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि दीवार पर चस्पा पोस्टरों पर लाल रंग से मुस्लिम और मुगल हुकूमत में हिंदुओं पर हुए अत्याचारों के बारे में लिखा हुआ था। वही कुछ पोस्टरों पर भड़काऊ बातें लिखी थीं जिनसे माहौल खराब होने की संभावना थी।

मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दीवारों से पोस्टर हटाते हुए दीवार साफ कर दी और पुलिस ने पोस्टर लगाने वाले की तलाश शुरू कर दी। पुलिस आरोपियों की तलाश में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

थाना प्रभारी लिसाड़ी गेट जितेंद्र सिंह का कहना है कि कुछ पोस्ट चस्पा होने की जानकारी मिली थी जानकारी मिलते ही पोस्टरों को दीवारों से हटा दिया गया है पोस्टर चस्पा करने वालों की तलाश की जा रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here