शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। शनिवार को जनपद मेरठ के थाना टीपीनगर पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित मंडी चौकी के पीछे रेलवे लाइन के पास नवीन मंडी की दीवार से लगते नाले में एक अज्ञात व्यक्ति उम्र करीब 35-40 वर्ष पड़ा है, उक्त सूचना पर स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा उक्त अज्ञात शव को स्थानीय लोगो की सहायता से नाले से बाहर निकाल कर शिनाख्त कराने का प्रयास किया। परंतु काफी प्रयासों के उपरांत भी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। इसके उपरांत समय करीब 15.45 बजे स्थानीय पुलिस द्वारा अज्ञात शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी मेरठ भेजा जा रहा है।
पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं है पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने पर ही स्पष्ट हो पाएगा। घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे तलाश कर जांच की जायेगी, जांचोंपरांत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी। स्थानीय पुलिस द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाना शेष है। शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है। विधिक कार्यवाही प्रचलित है, दृष्टिगत।