– दोनों गुटों ने समर्थकों के साथ नारेबाजी करते हुए भरे नामांकन।
शारदा न्यूज, रिपोर्टर |
मेरठ। जिला बार एसोसिएशन के चुनाव शुरू हो गए हैं। बृहस्पतिवार को दोनों गुटों ने पूरे जोरशोर से प. नानकचंद सभागार में नामांकन पत्र दाखिल किए।
जिला बार एसोसिएशन में रविंद्र चौधरी और परवीन शाद के पैनल चुनाव मैदान में है। जबकि कुछ अधिवक्ताओं ने अकेले भी कुछ पदों पर नामांकन दाखिल किए हैं। नामांकन प्रक्रिया में सबसे पहले रविंद्र सिंह पैनल ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इसमें अध्यक्ष पद रविंद्र चौधरी और महामंत्री पद पर आनंद कश्यप ने नामांकन पत्र भरे। जबकि इस पैनल से अन्य पदों पर भी नामांकन पत्र दाखिल हुए।
इनके बाद परवीन शाद पैनल नामांकन दाखिल करने पहुंचा। अध्यक्ष पद पर परवीन शाद और महामंत्री पद पर आजम जमीर ने नामांकन पत्र दाखिल किए। दोनों गुटों के अधिवक्ताअ जुलूस के रूप में नामांकन दाखिल करने पहुंचे और जमकर शक्ति प्रदर्शन किया। शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी।