शारदा रिपोर्टर मेरठ। सोमवार को दिन निकलते ही मौसम का मिजाज बिगड़ गया, करीब 11:00 बजे से भारी बारिश ने पूरे शहर में जलभराव कर दिया और नगर निगम की पोल खोल दी। वहीं एसएसपी ऑफिस भी जलमग्न हो गया। जिसके चलते एसएसपी के पास शिकायत लेकर पहुंचे फरियादियों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा।
सोमवार को शहर में भारी बारिश करीब 2 घंटे तक पड़ी। बारिश में घंटाघर, लिसाड़ी गेट ब्रह्मपुरी, नौचंदी, लालकुर्ती सहित पूरे जिले में जलभराव हो गया और लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा। जलभराव से लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए। वहीं एसएसपी ऑफिस में भी काफी पानी भर गया, जिसके चलते एसएसपी ऑफिस पहुंचे फरियादियों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
वही बारिश ने नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है जगह-जगह जलभराव के चलते शहर की जनता नगर निगम को कोस रही है। लिसाली गेट क्षेत्र में बुरा हाल है जहां गलियां जलमग्न हो चुकी है और लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं।