मेरठ: पुलिस लाइन में मनाया गया स्मृति दिवस

Share post:

Date:

  • शहीद पुलिसकर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि।

शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मेरठ। पुलिस लाईन्स मेरठ में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। उक्त अवसर पर पुलिस लाईन्स स्थित शहीद स्मारक स्थल पर शहीद जवानों को श्रृद्धासुमन पुष्प अर्पित करते हुए श्रृद्धांजलि दी गयी।

उक्त अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन, मेरठ, पुलिस महानिरीक्षक, मेरठ परिक्षेत्र, मेरठ, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मेरठ व पुलिस अधीक्षक यातायात/लान्इस, पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, पुलिस अधीक्षक, नगर, पुलिस अधीक्षक, अपराध मेरठ व सेनानायक, 44वीं वाहिनी पीएसी, मेरठ एवं समस्त राजपत्रित अधिकारी, शाखा, कार्यालय, पुलिस लाईन आदि के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। उक्त अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन, मेरठ द्वारा सर्वप्रथम माननीय राज्यपाल महोदया उत्तर प्रदेश का संदेश पढ़कर सुनाया। उसके उपरांत मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश का संदेश पढ़कर सुनाया एवं पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश का श्रृद्धांजलि संदेश पढ़कर सुनाया । 21 अक्टूबर, 1959 भारत की उत्तरी सीमा, लद्दाख का जनहीन क्षेत्र में ‘‘केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल’’ के जवान अपने नियमित गश्त पर निकले थे । चीनी सेना के साथ संघर्ष में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के दस बहादुर जवानों ने मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी।

 

 

इन्हीं वीर जवानों की याद में प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को सम्पूर्ण भारत के पुलिस जन वीरगति को प्राप्त हुए अपने साथियों को श्रृद्धांजलि अर्पित करते हैं। 01 सितम्बर 2022 से 31 अगस्त 2023 तक की अवधि में सम्पूर्ण भारत में 188 पुलिसजनों द्वारा कर्तव्य की वेदी पर अपनी जीवनाहुतियां दी गई हैं, जिनमें आंध्रप्रदेश-01, अरूणाचल प्रदेश-02, असम-02, बिहार-08, छत्तीसगढ़-19, गुजरात-02, हिमाचल प्रदेश-07, झारखण्ड-02, कर्नाटक-16, केरल-02, मध्यप्रदेश -17, मणिपुर.-08, महाराष्ट्र-06, नागालैण्ड-02, उड़ीसा-01, पंजाब-03, राजस्थान-01, तमिलनाडु-03, उत्तर प्रदेश-03, उत्तराखण्ड-04, पश्चिम बंगाल-04, दिल्ली-03, जम्मू कश्मीर-08, लद्दाख-01, बीएसएफ-22, सीआईएसएफ-01, सीआरपीएफ-15, आईटीबीपी-05, एसएसबी-05, एनडीआरएफ-01, आसाम राइफल-01, आरपीएफ-13 जवान सम्मिलित हैं। उत्तर प्रदेश के समस्त पुलिसजन इनके महान कर्तव्यपालन व अप्रतिम बलिदान की सराहना में नतमस्तक हैं और अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

 

 

उत्तर प्रदेश में 3 पुलिसजनों द्वारा कर्तव्य की वेदी पर अपनी जीवनाहुतियां दी गई हैं, जिनमें स्वर्गीय संदीप निषाद जनपद प्रयागराज।, 5स्वर्गीय राघवेन्द्र सिंह प्रयागराज। 3. भेदजीत सिंह जालौन हैं। 01.09.2022 से 31.08.2023 तक की अवधि में कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए पुलिस कर्मियों को श्रृद्धांजलि अर्पित की एवं शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। इसके उपरांत समस्त अधिकारी और/कर्मचारी द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र एवं फूलमालाएं अर्पित की गयी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related