शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। आज जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्वयंसेवी संस्थाओ की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओ के संचालको का परिचय प्राप्त किया गया।
उन्होने बताया कि बैठक बुलाने का मुख्य उददेश्य अलग-अलग क्षेत्रो में कार्य करने वाली स्वयंसेवी संस्थाओ तथा प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित करना है ताकि दोनो के द्वारा मिलकर अधिक से अधिक जनकल्याण किया जा सके।
सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओ तथा एनजीओ द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए स्वयंसेवी संस्थाओ द्वारा विभिन्न सुझाव दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा इस संबंध में पोर्टल बनाने के लिए आश्वस्त किया गया।