शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। देर रात एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने तबादले किए।
बता दें भारी तादाद में कांस्टेबल, हैड कांस्टेबल, एसआई के किए तबादले। 21 दरोगाओं समेत 140 पुलिसकर्मियों के किए तबादले। तीन थानों के एसएसआई व 10 चौकी के प्रभारी भी बदले। भारी संख्या मे तबादले से मचा पुलिस विभाग मे हडकंप।