मेरठ: हापुड़-बुलंदशहर हाईवे पर बड़ा हादसा, अनियंत्रित ऑटो पलटने से एक की मौत, चार घायल

Share post:

Date:

  • मेरठ के हापुड़ बुलंदशहर पर अनियंत्रित ऑटो पलटने से बड़ा हादसा
  • एक की मौत चार घायल।

शारदा न्यूज़ संवाददाता 

मेरठ। लोहियानगर थाना क्षेत्र स्थित हापुड़ बुलंदशहर हाईवे पर गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हुआ है, एक ऑटो में सवारी क्षमता से ज़्यादा होने के कारण ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमे एक ऑटो सवार व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

खरखोदा की ओर से एक तेज रफ़्तार ऑटो हापुड़ बुलंदशहर हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गया। जानकारी के अनुसार ऑटो में क्षमता से ज्यादा सवारियां भारी थी और मेरठ की तरफ जा रहा था जैसे ही ऑटो हापुड़ बुलंदशहर हाईवे स्थित नौगजा मदरसे के पास पहुंचा अचानक पलट गया। ऑटो में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग दौड़े और सूचना लोहिया नगर थाना पुलिस को दी। वहीं हादसे में फफूंडा गांव के रहने वाले नूर मोहम्मद की मौत हो गई। हादसे में करिश्मा, चंद्रसेन, राहुल और विपिन पाल घायल हो गए।

पुलिस ने नूर मोहम्मद के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को निकट के एक निजी अस्पताल में भर्ती कर दिया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस ने ऑटो को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार ऑटो चालक ऑटो को छोड़कर मौके से फरार है उसकी तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related