शारदा रिपोर्टर मेरठ। भामाशाह पार्क में चल रहे मेरठ महोत्सव में दिन के समय आने वाले स्कूली वाहनों के चक्कर में रोजाना जाम लग रहा है। हाल ये है कि सुबह से शाम तक पुलिस जाम से जूझ रही है। लेकिन जाम का झाम कम नहीं हो रहा है।
भामाशाह पार्क में चल रहे मेरठ महोत्सव में दिन के समय स्कूली बच्चों के भ्रमण का कार्यक्रम तय किया गया है। जिस कारण रोजाना दर्जनों स्कूलों के बच्चे स्कूली वाहनों से भामाशाह पार्क आ रहे हैं। इसके अलावा अन्य लोग भी अपने निजी वाहनों से लोग आ रहे हैं। ट्रेफिक पुलिस ने भी भामाशाह पार्क की तरफ जाने वाले मार्ग दो तरफ से आम जनता के लिए सील किए हुए हैं।
जिस कारण मात्र दो ही मार्ग से आम जनता के वाहन निकलने से सुबह से शाम तक जाम लगा रहता है। हाल ये है कि सुबह दस बजे और शाम को पांच बजे जाम की स्थिति ज्यादा भयावह हो जाती है। हालांकि यह स्थिति बस बुधवार तक ही है। क्योंकि बुधवार को मेरठ महोत्सव का समापन हो जाएगा।