मेरठ: जैन समुदाय ने पूर्व सांसद की टिप्पणी का किया विरोध

Share post:

Date:


शारदा न्यूज़, मेरठ। पूर्व सांसद महेश गिरी द्वारा 7 अक्तूबर की प्रेस वार्ता, 28 अक्टूबर की धर्म सभा, 3 नवंबर को जारी किए गए वीडियो और 9 नवंबर की सभा में जैन धर्म व उनके अनुयायियों पर की गयी टिप्पणियों के विरोध में राष्ट्रीय लोक दल के अजंता होटल स्थित कार्यालय पर शनिवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

जिसको लोक दल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव प्रतीक जैन, कवि सौरभ जैन सुमन व विश्व श्रमण संस्कृति श्रीसंघ के राष्ट्रीय महामंत्री सुदीप जैन ने संबोधित किया।

जैन धर्म के 22 वें तीर्थकर भगवान नेमिनाथ की मोक्ष स्थली गुजरात के जूनागढ़ जिले में गिरनार पर्वत पर है जहां सदियों से जैन श्रधालु पूजन वंदन और अर्चना के लिए जाते रहे है। परंतु पिछले 20 वर्षों से वहां अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर अतिक्रमण कर लिया गया है और नेमि चरणों के ऊपर दत्तात्रेय की मूर्ति स्थापित कर दी जिसके संदर्भ में माननीय उच्च न्यायालय गुजरात द्वारा 17 फरवरी 2005 को जारी अपने आदेशों में अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटाने, पांचवी टोंक से चौथी टोंक के बीच पुलिस बल की तैनाती, सी. सी. टी. वी. कैमरे लगाने, पांचवी टोंक पर किसी के भी ठेहरने की अनुमति न होना, यात्रियों का पंजीकरण करना और दोनो मतावलंबियों को अपने अपने मतानुसार पूजन वंदन का अधिकार रहेगा। परंतु कुछ ऐसी शक्तियों के दबाव में जो पिछले कुछ वर्षों से जैन धर्म को नष्ट करने का षड्यंत्र रच रही है और जैन तीर्थों पर कब्जा करने का काम कर रही है, उनके दबाव में आज तक भी इन आदेशों का अनुपालन नहीं कराया गया।

जैन समाज पहले से ही निरंतर इस बात को लेकर कहता रहा है कि गिरनार पर्वत पर वंदना करने वालों के साथ अभद्रता की जाती है पर अब वर्तमान में यह मामला तब गरमाया जब 1 अक्टूबर 2023 को गए जैन श्रधालुओं पर पांचवी टोंक पर अपना हक जमाये बैठे व्यक्ति ने चिमटा और तलवार से जान लेवा हमले का प्रयास किया।

जिसका वीडियो वायरल होते ही पूर्व सांसद महेश गिरि ने अपने और अपने साथी लोगों के व्यक्तव्य और कृत्य से फंसता देख अपने बचाव में एक काल्पनिक और मनगड़ंत कहानी गड़ी और अहिंसक शांतिप्रिय अति अल्पसंख्यक जैन समाज के उन लोगों पर एफ. आई.आर. दर्ज करने के लिए 7 अक्टूबर 2023 को प्रेस वार्ता के माध्यम से दबाव बनाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, 92 साल की उम्र में दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, दिल्ली एम्स...

अशोका एकेडमी में आयोजित हुआ संगम-संस्कारों का

शारदा रिपोर्टर मेरठ। अशोका एकेडमी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का...

सेंट्रल मार्केट मामला: व्यापारियों में बेचैनी, अफसर भी परेशान

- अवैध निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले...