शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में खुलेआम अराजकता देखने को मिली है जहां बीच सड़क पर छात्रा के साथ छेड़छाड़ को लेकर छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई। वहीं आसपास के लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया और बाकी आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
दरअसल कंकरखेड़ा स्थित खिर्वा रोड पर फिटनेस जिम के सामने कॉलेज से जाती छात्रा के साथ कुछ छात्रों ने छेड़छाड़ कर दी जिसको लेकर छात्रों के दो गुटों में घमासान हो गई। जिसके चलते आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई वहीं बीच बचाव में आए आसपास के लोगों को भी छात्रों ने पीट दिया। इसके बाद घटनास्थल के पास मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और घटना की जानकारी डायल 112 पुलिस को दी। सूचना पाकर थाना पुलिस और डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान आरोपी छात्र भागने लगे पुलिस ने दौड़कर दो छात्रों को गिरफ्तार कर लिया वही बाकी आरोपी छात्र घटनास्थल से फरार होने में कामयाब हो गए पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।