कंकरखेड़ा स्थित खिर्वा रोड पर अज्ञात शव मिलने से मचा हड़कंप।
शारदा न्यूज़ संवाददाता
मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित जगन्नाथ पुरम में अधेड़ का अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक व्यक्ति की उम्र करीब 55 वर्ष के आसपास है और उसका शव जगन्नाथपुरम स्थित एक खाली प्लॉट की झाड़ियां में पड़ा हुआ था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान करने का प्रयास किया। पहचान न होने पर उसके शव को मोर्चरी भेज दिया और जांच में जुट गई।
जगन्नाथ पुरम स्थित एक खाली प्लॉट में 55 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने की सूचना पर कंकरखेड़ा थाना पुलिस में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव की पहचान करने का प्रयास करने लगी। घंटों बाद भी जब मृतक की पहचान नहीं हो पाई। तो पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया।
आसपास के लोगों का कहना है कि मृतक विकलांग प्रतीत हो रहा है और हो सकता है उसकी हत्या कर शव को जगन्नाथपुरम स्थित प्लॉट में लाकर फेंक दिया गया हो।
वही कंकरखेड़ा पुलिस एक्सीडेंट के चलते मौत की आशंका जाता रही है आसपास के लोगों का कहना है कि प्लॉट के आसपास वहां आने-जाने का कोई भी रास्ता नहीं है इसलिए हो सकता है उसकी हत्या की गई हो।
पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज कर उसके फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर पहचान करने का प्रयास शुरू कर दिया है।