शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर बुधवार को मेरठ पहुंचे और उन्होंने मेरठ के सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर भाजपा सरकार के मंत्री पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रदेश सरकार के मुखिया से मंत्री की जांच कार्यवाही की मांग की। पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर भाजपा सरकार के लिए सजाए गए सर्किट हाउस में पहुंच गए और प्रेस वार्ता कर दी जिसको लेकर सर्किट हाउस में मौजूद कर्मचारियों के होश उड़ गए।
देखिये video-
दरअसल बुधवार को पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर सर्किट हाउस पहुंचे और यहां जबरन प्रेस वार्ता कर डाली। सर्किट हाउस का मीटिंग हॉल प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री बृजेश सिंह के लिए सजाया गया था। लेकिन मंत्री के पहुंचने से पहले अमिताभ ठाकुर पहुंच गए। मंत्री के इंतजार में खड़े पत्रकारों को अमिताभ ठाकुर ने बुलाया और प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू कर दी। इस दौरान वहां पर पीडब्ल्यूडी विभाग और जिला प्रशासन के कई बड़े अधिकारी भी मौजूद थे। लेकिन इस दौरान कोई भी अधिकारी, पूर्व आइपीएस अमिताभ ठाकुर को रोकने की हिम्मत नही दिखा पाया।
अमिताभ ठाकुर ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान प्रदेश सरकार के एक मंत्री पर निशाना साधते हुए भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। इतना ही नहीं उन्होंने मंत्री के जीजा को अवैध रूप से सरकारी ठेके दिए जाने की भी शिकायत मीडिया के बीच रखी और प्रदेश सरकार से मंत्री पर कार्यवाही की मांग की।
वहीं अमिताभ ठाकुर ने बमोरी हत्याकांड के मामले पर भी सवाल उठाए उन्होंने घटना के दिन का एक वीडियो दिखाते हुए बताया कि पुलिस ने मामले की सही से जांच नहीं की है पहले पुलिस मामले की सही जांच करें उसके बाद कार्यवाही करें।