शारदा न्यूज़, मेरठ। नागरिक सुरक्षा दिवस की 61 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित होने वाल साप्ताहिक कार्यक्रमों के क्रम में आज नागरिक सुरक्षा नियंत्रण केन्द्र, टाउनहाल प्रांगण मेरठ पर विभागीय झण्डारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीपक मीणा जिलाधिकारी द्वारा झण्डारोहण किया गया तथा नागरिक सुरक्षा के वार्डनों/स्वयंसेवकों को शपथ एवं संकल्प दिलाया गया। रविन्द्र प्रताप उपनियंत्रक द्वारा महामहीम राष्ट्रपति, गृह सचिव भारत सरकार, महानिदेशक नागरिक सुरक्षा भारत सरकार, पुलिस महानिदेशक नागरिक सुरक्षा लखनऊ द्वारा प्रेपित संदेशों का वाचन किया गया।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा नागरिक सुरक्षा अधिकारियों, वरिष्ठ वार्डन, स्टाफ एवं वार्डन पदाधिकारियों की वर्ष भर के सराहनीय कार्यों एवं निष्काम भाव से की गयी सेवा हेतु प्रशंसा की गयी। डीएम द्वारा नागरिक सुरक्षा दिवस की शुभकामनायें देते हुए नागरिक सुरक्षा को प्रशासन का एक महत्वपूर्ण अंग बताया तथा अपेक्षा की कि भविष्य में भी जब प्रशासन को विभाग की आवश्यकता होगी विभाग प्रशासन के साथ खड़ा रहेगा।
महानिदेशक नागरिक सुरक्षा डिस्क प्राप्त करने वाले पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि द्वारा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। श्री संदीप गोयल चीफ वार्डन नागरिक सुरक्षा द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न दिया गया तथा मुख्य अतिथि एवं जागरिक सुरक्षा स्टाफ व पदाधिकारियों का कार्यक्रम के अन्तमें धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र सिंह मलिक डिप्टी चीफ वार्डन एवं नवीन नारंग सहायक उपनियंत्रक द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में रविन्द्र प्रताप उपनियंत्रक, संदीप गोयल चीफ वार्डन, नवीन नारंग महायक पनियंत्रक नरेंद्र सिंह मलिक डिप्टी चीफ वार्डन, संजीव कुमार शर्मा स्टाफ ऑफीसर टू चीफ वार्डन प्रभागीय वार्डन मुकेश रस्तोगी, ब्रिजेश मैनी, ओम प्रकाश शर्मा, ऋषि कुमार शर्मा, उप भागीय वर्डन वरुण शर्मा, शिव कुमार शर्मा, नागरिक सुरक्षा स्टाफ, स्टाफ अधिकारी, घटना नियंत्रण धिकारी, पोस्ट वार्डन, सेक्टर वार्डन उपस्थित रहे।