- मकान कब्जा करने को लेकर चल रही थी पंचायत।
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के मजीद नगर में मकान कबजाने को लेकर पंचायत चल रही थी इसी दौरान दोनों पक्ष के लोगों में कहा सुनी हो गई और जमकर मारपीट व पथराव कर दिया। एक पक्ष ने लूटपाट का आरोप भी लगाया मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने घटनास्थल की जानकारी की। वही पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पीड़ित ने थाने में शिकायत की। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी।
पुलिस के मुताबिक, मजीद नगर निवासी अजहर पुत्र शाहिद ने बताया कई दिनों से पड़ोसी महिला के मकान को लेकर विवाद चल रहा है। शनिवार को पड़ोसी महिला की मकान को लेकर पंचायत चल रही थी। अजहर का आरोप है कि पड़ोसी नाजिम व नासिर ने आधे दर्जन दबंग के साथ मिलकर युवक के साथ मारपीट व पथराव कर दिया शोर शराबा सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। भीड़ को देख आरोपी 15 हजार रुपये की लूट कर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी की। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।
इस मामले में लिसाड़ीगेट इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच कार्यवाही की जा रही है।