- शताब्दीनगर में भारतीय किसान यूनियन के नेता के चचेरे भाई किसान नेता की सड़क हादसे में मौत।
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। बुधवार देर शाम परतापुर थाना क्षेत्र के शताब्दीनगर में भारतीय किसान यूनियन के नेता विजयपाल घोपला के चचेरे भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक किसान नेता थे। देर शाम वह अपनी बाइक से रिठानी जा रहे थे तभी उनकी बाइक में एक तेज रफ्तार स्कूल बस ने टक्कर मार दी। जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर, बस को कब्जे में लेते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया।